हिंदी भाषा केंद्र (Hindi language Academy) की तरफ़ से सभी हिंदी भाषियों एवं हिंदी प्रेमियों को “विश्व हिंदी दिवस” 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
जहाँ “ राष्ट्रीय हिंदी दिवस” 14th सितम्बर को मनाया जाता है वहीं “ विश्व हिंदी दिवस” पूरे विश्व में 10 th जनवरी को मनाया जाता है और इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है पूरे विश्व में हिंदी को बढ़ावा देना।1975 में पहली बार नागपुर, महाराष्ट्र में “ विश्व हिंदी दिवस” मनाया गया था , हर साल हम 10 जनवरी को इसकी सालगिरह मनाते हैं और हर साल हिंदी को विश्व स्तर पर बढ़ाने की प्रतिज्ञा लेते हैं ।
Hindi language academy भी अपने स्तर पर हिंदी को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और बहुत ही उत्साह के साथ हम भाग ले रहे हैं 16th January होने वाले प्रधान कोंसलवस ( Consulate General) और “झिलमिल” साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित “ विश्व हिंदी दिवस” के इस रोचक उत्सव में ।
कृपया इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का और हमारा उत्साह वर्धन ज़रूर करें 🙏🙏


